कायस्थ विकास परिषद ने किया पर्वत परिक्रमा का स्वागत
देवास। पर्वत परिक्रमा के अवसर पर कायस्थ विकास परिषद के तत्वाधान में परिक्रमा में आए हुए जनमानस का मंच से परिषद द्वारा स्वागत फूलो से ओर फल वितरण कर के किया गया। इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार,दुर्गेश अग्रवाल ने परिषद की महिलाओं के साथ अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष व मारवाड़ी मंडल अध्यक्ष अरुणा सोनी, कृष्णा शर्मा का स्वागत भी मंच से किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश निगम, जगदीश श्रीवास्तव,महेंद्र श्रीवास्तव, योगेश निगम, शक्ति निगम, अनिता श्रीवास्तव, मधु खरे, किरण निगम, प्रमिला निगम, विष्णु श्रीवास्तव, आरती निगम, हीराबेन, दीपक निगम, कायस्थ विकास परिषद के सभी पदाधिकारी एव समाजजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आभा निगम ने दी ।
Comments
Post a Comment