ग्रुप गीतांजलि द्वारा संगीत का आयोजन सम्पन्न, गायको ने दी सुमधुर प्रस्तुतियां


देवास। इंदौर शहर के शौकिया गायकों के ग्रुप गीतांजलि का संगीत का आयोजन एक निजी होटल में हुआ। ग्रुप के विभिन्न सदस्यों ने एक से बढ़कर युगल, सोलो गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्तिथ श्रोताओं एवम अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने इंदौर से भी कई शौकिया गायक उपस्तिथ हुए। कराओके पद्धत्ति पर आधारित गीतांजलि ग्रुप के इस कार्यक्रम में लगभग 60 सुमधुर युगल एवं सोलो गीतों की सफल प्रस्तुति दी गयी। शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए। गीतांजलि ग्रुप में प्रत्येक माह कराओके ट्रैक्स पर आधारित कार्यक्रम किये जाते है। जहाँ परिवार के साथ बैठकर संगीत का मजा उठाया जा रहा है। कार्यक्रम में संतोष शर्मा, अभय मुले, डॉ जुगल राठौर, जितेंद्र शुक्ला, उदय टाकलकर, रंजना चव्हाण, रेणुका राठौर, वैशाली करामबेलकर, ज्योति दुबे, प्रीति शर्मा, रेणु खनूजा, अरविन्दर सिंह खनूजा, चरणजीत अरोरा, शर्मिला शुक्ला,उदय तेलंग, रोहित टाकलकर, वैभव त्रिवेदी, डॉ. ललित शुक्ला, शिरिष चंदोलिकर, हितेश मनियार, नवीन सोनी, दुर्गेश यादव, मंदार मुलेराजेश पटेल, कमलेश चतुर्वेदी, मनोज दुबे, कनिष्क दुबे, मनीष उपाध्यायअमित शर्मा सहित बडी संख्या में उपस्तिथ होकर कलाकारों ने एक बढ़कर एक एकल, और युगल गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कई श्रोताओं के साथ भागवत परिवार, पाटणकर परिवार, गणपति चव्हाण, दीपक करपेसुभाष यादव, वंदना गोयल, कृतिकामेघना आदि उपस्तिथ थे। संचालन उदय टाकलकर ने किया तथा आभार संतोष शर्मा ने व्यक्त किया। रात्रि सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में