गोल्ड शटल फ़्लाय बैड्मिंटन एकेडमी का शुभारंभ  


देवास। 7 अप्रैल को स्वास्तिक परिसर विकास नगर में एकेडमी के पदाधिकारीगण, पालकों एवं खिलाड़ियों के बीच में पहली मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें सभी खिलाड़ियों के पालकों ने खिलाड़ियों के विकास के सम्बंध में अपने अपने सुझाव व्यक्त किए। जिस पर समिति ने ग़ौर किया एवं सभी पालकों एवं खिलाड़ियों को आश्वस्त किया की खिलाड़ियों के विकास के लिए समिति हर सम्भव प्रयास करेगी। 

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया, निलेश पटेल , सचिव अर्जुन सिंह, उपसचिव उज्जवल सातालकर, कोषाध्यक्ष किशोर पाँचाल, समन्वयक नरेंद्र सोनी एवं संस्था के कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र वर्मा, अरविन्दर सिंह खनुजा, ओमप्रकाश नरोलिया, ज़हीर कुरेशी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि एकेडमी के उद्देश्य की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे एवं खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाएगी व आर्थिक रूप से कमज़ोर खिलाड़ियों को खेल से सम्बंधित सभी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। अंत में आभार संस्था के सचिव अर्जुन सिंह ने माना। 

 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग