धूमधाम से मनाई जाएगी डॉ. अम्बेडकर की जयंती
डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर सार्वजनिक समिति का गठन
देवास। बावडिया पटेल नगर में लक्षमण मोरोदे के निवास पर बाजीराव पाटोले, रामचंद्र चौकीकर, प्रहलाद दामोदर, हरिभाउ मोरे, वासुदेवराव तायडे, तेजुराव मेदेे, मधुकर राउत की उपस्थिति में साधारण सभा का आयोजन कर डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर सार्वजनिक समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से विकास सूर्यभान लोखण्डे को अध्यक्ष तथा लक्षमण मोरेदे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर रामचंद खंडारें, विजय इंगलेे, चंद्रभान लोखंंडे, बालकिशन तायडे,व्यंकटराव मोरोदे, ओंकार घनश्याम, मेहरबानसिंह, कामले, दिलीप धिलंगे, हंसराज गोलाईत, सुमेध वानखेडे, मंगेश पडसपगार,राजकुमार मुन, किशोर गेडाम, मनोहर गेडाम एवं फूलझेले उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को पटेल नगर बावडिया में प्रात: 9 बजे बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
Comments
Post a Comment