भगवान झूलेलाल महोत्सव प्रारंभ
महाआरती एवं दरिद्र नारायण का भंडारा संपन्न
देवास। सिंधी समाज भगवान झूलेलाल महोत्सव का आयोजन 3 से 7 अप्रेल तक किया जा रहा है। समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा ने बताया कि 3 अप्रेल को प्रात: 11.30 बजे भगवान झूलेलाल की महाआरती की गई तथा दोपहर 12 बजे से दरिद्रनारायण के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। उपाध्यक्ष ईश्वर लखमानी, महेश राजानी, सचिव अशोक पेशवानी, कोषाध्यक्ष कन्हैया नैनानी, राम मनवानी, महिला मण्डल अध्यक्ष रितु लालवानी, संरक्षक शकुंतला बलवानी, सोनी आहूजा, कार्यकारिणी सदस्य नेहा छाबडिया, हेमा मनवानी, युवा समिति जीतू पमनानी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया । उक्त जानकारी हरीश खानचंदानी ने दी।
Comments
Post a Comment