बीएनपी मजदूर संघ की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न
संगठन में दायित्ववान कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका नाट्य मंचन के किरदार के समान अदा करना चाहिए- मारू
देवास। बीएनपी मजदूर संघ की नवीन कार्यकारिणी की बैठक संपन्न। उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ देवास के जिला प्रवक्ता श्री कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीएनपी मजदूर संघ की गत दिनों गठित नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक दिनांक 2-4-2019 को संघ कार्यालय क्वार्टर न. 1049 बीएनपी में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री एवं संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मारु ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सलाहकार मंडल के सदस्य श्री गोरीशंकर पटेल ने की। बैठक का संचालन नवनियुक्त प्रधानमंत्री श्री रुपराम मिश्रा ने किया। सर्वप्रथम संगठन गीत- संगठन गढ़े चलो- संगठन गढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का वो काम किए चलो। श्री मिश्रा ने गाया तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दोहराया। बैठक में उपस्थित नवीन कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत संगठन मंत्री श्री घनश्याम पंडित ने पुष्प माला एवं भगवा अंगवस्त्र पहना कर किया गया एवं मिठाई वितरित की गई। बैठक में संघ के सिद्धांत राष्ट्र हित, उद्योग हित एवं श्रमिक हित के साथ देश के हित में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम। की भावना से कार्य कर संस्थान एवं कर्मचारियों के हित-लाभों में सामंजस्य बना कर कार्य करने का निर्णय लिया गया। साथ ही गत दिनों बीएनपी के श्री प्रमोद पठारे एवं सुरेश कुमार के असामयिक निधन होने पर इनकी स्मृति में संघ द्वारा दिनांक 14 अप्रेल डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय सर्वानुमति से लिया गया। इस अवसर पर संघ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मारु ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक राष्ट्रवादी संगठन होने के कारण ही आज देश के प्रथम क्रम का संगठन है। श्री मारु ने आव्हान किया कि संघ की व्यवस्था की दृष्टि से दायित्ववान कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका नाट्य मंचन के किरदार के समान पूर्ण जीवटता के साथ निभाना चाहिए। आभार उपप्रधानमंत्री श्री कमल सिंह चौहान ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment