आतंक निर्मूलन रामराज्ये का विमोचन
देवास। प्रो बालकृष्ण कुमावत द्वारा आतंकवाद पर लिखित पुस्तक आतंक निर्मूलन रामराज्ये का विमोचन उज्जैन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मोहन गुप्त आयपीएस पूर्व कुलपति पूर्व संभागायुक्त ने की मुख्य अतिथि प्रो बालकृष्ण शर्मा कुलपति विक्रम विश्वद्यालय तथा विशेष अतिथि डॉ शिव चौरसिया प्रसिद्ध साहित्यकार कवि, डॉ शेलेन्द्र कुमार शर्मा कुलनुशासक वि वि उज्जैन थे। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना ओमप्रकाश निगम रचनाकार गीतकार द्वारा प्रस्तुत की गई।
अथितियों का स्वागत हेमेंद्र कुमावत, राहुल कुमावत, गोपाल निगम, राकेश, गरिमा कुमावत, प्रतिभा कुमावत, कविता द्वारा किया गया। स्वागत भाषण में प्रोफ कुमावत ने कहा कि आतंक निर्मूलन रामराज्य पुस्तक की रचना आतताई निर्मूलन होने से ही राम राज्य की स्थापना होगी जो वर्तमान वैश्विक समय में बड़ी समस्या है। मोहन गुप्ता ने कहा कि राम कथा बहने वाला अमृत सरोवर है अपने देश की अस्मिता की रक्षा इस ग्रंथ के माध्यम से 200 वर्ष से होती आ रही है। एक ग्रंथ के आधार पर संपूर्ण समुदाय ने अपनी अस्मिता की रक्षा की। शेलेन्द्र शर्मा ने कहा कि औपचारिक रूप से शोधकार्य होते रहते है पर राम कथा आतंक निर्मूलन महत्वपूर्ण शोध है। डॉ शिव चौरसिया ने कहा कि ये पुस्तक के अध्ययन के संसार से एक नए स्वर्ग की खोज कर सकता है। प्रोफेसर बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि राम कथा को लेकर चिंतन तो बहुत हुआ है लेकिन नए बिंदु फिर भी मिल जाते जैसा कि पुस्तक में हुआ है। इस अवसर पर जीवनसिंह ठाकुर निदेशक प्रेेमचंद सृजनपीठ, डॉ. एच.एम.धवन पूर्व प्राचार्य, डॉ. नरेश मेहता मानस मर्मज्ञ, डॉ. डीएम कुमावत प्रोफेसर एवं अध्यक्ष वनस्पति विभाग वि.वि. उज्जैन, डॉ. अनुराग टिटोव प्रो. वि.वि. उज्जैन, हाईकोर्ट एडव्होकेट श्री बंसल इंदौर, डॉ. मनदीप शिल्पी दंत चिकित्सक, आभा निगम सदस्य नेशनल जर्नलिस्ट, राजेन्द्र शर्मा गुरू, सीताराम अग्र्रवाल, स्नेहलता निगम संचालिका श्री कावेरी शोध संस्थान, रमणसिंह सोलंकी, वरूण कुमार, पवन कुमार शिल्पी, मोहनलाल कुमावत, गोपालकृष्ण निगम, के.पी. सेठिया, राम दवे प्रसिद्ध साहित्यकार, श्री सोनोने, डॉ. रंजना व्यास सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी उपस्थित थे। अंत में आभार अनिता कुमावत ने माना।
Comments
Post a Comment