आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संघ ने की पीड़ित परिवार की सहायता 


देवास। उदयनगर के समीप ग्राम मगरादेह में आदिवासी समाज के नाहरसिंह भार्गव के मकान में 22 मार्च को अचानक आग लग गई थी। जिससे उसके मकान के साथ साथ सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के पश्चात आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन आकास एवं अन्य आदिवासी जन संघटनों के जामसिंह मुजाल्दे, कुसुम मुजाल्दे, अनीता सोलंकी, धनसिंह कन्नौजे, लक्ष्मण कन्नौजे, जितेन्द्र कन्नौजे, संतोष वास्कले, हीरालाल वास्कले, गलसिंह सोलंकी, पिंटू माली, दिनेश कन्नौजे, अंतर माली, भीमसिंह नरगावे, गोविंद राजपूत, गोलु मुजाल्दे, ताराचंद तंंवर, डीएस मण्डलोई, सुभाष बघेल, अर्जुन माली, रतन जामले, सीताराम आस्के, भीमसिंह सोलंकी, मुकेश मोर्य, धूमसिंह अलावा, ईश्वर बघेल, राकेश सोलंकी, राकेेश दरबार, बनेसिंह रंधावा, रचना कन्नौजे, गोवर्धन बघेल, पीएल खर्ते, रमेश जामले, सुनीता एवं प्रभु मुजाल्दे आदि माध्यम से आर्थिक सहायता राशि एकत्र कर 6 अप्रैल को पीडित परिवार को 17800 रू का सामान एवं 700 रू नकद प्रदान किए गए। आकास एवं जनसंगठनों द्वारा किए गए सहयोग पर पीड़ित परिवार ने आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी आकास सदस्य जामसिंह कन्नौजे ने दी। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में