3 निजी बोरिंग से गांव के कुएं में पानी लाकर 1500 लोगों की बुझा रहे प्यास
कन्नौद। कन्नौद तहसील का एक गांव बुरूट ऐसा भी जहां एक किसान परिवार बरसों से गर्मी के मौसम में अपने निजी तीन बोरवेल से शासकीय कुएं में निशल्क पानी डालकर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करा रहा है। यहां पंचायत के माध्यम से संचालित योजना में पाइपलाइन से गांव में नागरिकों को घर घर नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाता हैलगभग 1500 की आबादी वाले इस गांव में जिस शासकीय कुएं से पानी सप्लाई किया जाता है, उसमें बारिश व ठंड के सीजन में तो पर्याप्त पानी रहता है लेकिन जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, कुएं में पानी की कमी होने लगती है। तब हर वर्ष भुजराम पटेल का परिवार अपने खेत में लगे तीनों ट्यूबवेल से सीधे सरकारी कुएं में निशुल्क पानी डाल कर कुएं को रोजाना भरते हैं ताकि ग्रामीणों को पेयजल मिलता रहे। यह क्रम दिसंबर-जनवरी से लगाकर जून माह बारिश आने तक चलता है। वर्ष 2003 में गांव में जब पानी की किल्लत हो रही थी, किसी भी स्थान पर पानी नहीं मिल रहा था, तब पंचायत को अपनी निजी भूमि में से भुजराम पटेल ने कुएं के लिए भूमि दान की थी। यहां पंचायत ने कुआं खोदकर पेयजल के लिए पाइपलाइन डालकर पानी ग्रामीणों को पिलाया। तत्कालीन सांसद उमा भारती की निधि से पाइपलाइन पीएचई विभाग ने डाल कर पंचायत को संचालन के लिए सौंपी थी। तभी से गर्मी के मौसम में यह सिलसिला जारी है।
Comments
Post a Comment