नल-जल योजना का ट्यूबवेल सूरवा, सरपंच ने डेढ़ किमी दूर अपने खेत से पहुंचाया पानी
सरपंच ने खुद के खर्च पर गांव में की पानी की व्यवस्था निंबोला (खण्डवा)। जिले में गिरते जलस्तर के कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। समस्या के निराकरण के लिए पीएचई विभाग और पंचायतें जूझ रही हैं। ऐसे में बसाड़ पंचायत के सरपंच व्यवस्था को कोसने के बजाय खुद इसका निराकरण खोज लाए हैं। उन्होंने गांव में नल-जल योजना के तहत पानी प्रदाय बंद होने के बाद डेढ़ किमी दूर अपने खेत से ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था की। वे अपने खर्च पर गांव तक पानी पहुंचाकर ग्रामीणों को निशुल्क मुहैया करा रहे हैं। इससे गांव के दो हजार ग्रामीणों ने बड़ी राहत महसूस की है। ग्राम बसाड़ में ट्यूबवेल से पाइप लाइन जोड़कर गांव के 11वार्डों में पानी प्रदाय किया जाता है, लेकिन भूमिगत जलस्तर गिरने के कारण हफ्ता भर पहले नल-जल योजना का ट्यूबवेल भी सूख गया। इस कारण घरों तक पानी पहुंचना बंद हो गयाग्रामीणों ने सरपंच ज्ञानेश्वर पाटील को समस्या बताई। इस पर सरपंच ने किसी और को दोष देने के बजाय डेढ़ किमी दूर अपने खेत से ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था की। उन्होंने पहले दूर स्थित अपने खेत के कुएं से गांव के पास अपने ही द...