वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन


देवास। प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास छोटे पौधे हो या बड़े वृक्ष लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करे । देवास भोपाल फोर लेन महाप्रबंधक आशीष थिटे व किरण बाबू के निर्देश एवं सरपंच जामगोद विष्णु बर्मा के सहयोग से आज मुक्ति धाम (समसान घाट) मे वृक्षारोपड कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की सुरूवात सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडे,व टोल मैनेजर योगेश भडांगे ने उपस्थित पंचायत कर्मचारियों एवं ग्रामीणो को पर्यावरण का महत्व समझाते हुवे सामाजिक जबाबदारीयो से अवगत कराया। मैजिक बस एन. जी.ओ. के आर. पी. राय सिंह बेगाना व बहादुर जी , ने पढने वाले बच्चो के साथ पौधारोपण करते हुवे खेल द्वारा जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुति दी । परियोजना संचालक आशिष थिटे व मेन्टनेन्स ईन्चार्ज मनोज श्रीवास्तव ने बताया की कम्पनी का उद्देश्य पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील व मानव जीवन के लिए अनुकूल पर्यावरण मुहैया करवाना है और इसी उद्देश्य से देवास भोपाल फोर लेन प्रबन्धन द्वारा व्यवसायिक सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत हजारों की संख्या मे वृक्षारोपण कराया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान पंजायत मंत्री सादिक खान, मैजिक बस फाउंडेशन सहित अन्य लोगों ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधा रोपण किया । इस मौके पर एफ.बी. एच. मैनेजर जितेंद्र फौजदार , रोड पेट्रोलिंग इन्चार्ज भद्रपाल सिंह, उमेस पटेल, धर्मेंद्र सिंह आदि सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...