वैश्विक आतंकवाद पर कब साफ होगी नीति और नीयत

 


चीन के इस फैसले के बाद भारत में बेहद गुस्सा है। इस पर राजनीति भी शुरु हो गयी है। लेकिन इस तरह के मसलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्राथमिकता में पहले राष्ट्र है फिर राजनीति है। कहा जा रहा है कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर उसे सबक सिखाया जाए। क्योकि चीन के व्यापारिक हित को जब नुकसान पहुंचेगा तो उसकी नींद खुलेगीफिलहाल इस नीति से चीन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि भारत चीन को सिर्फ 20 हजार करोड़ का सामान निर्यात करता है यानी कुल व्यापार का यह चार फीसदी है जबकि चीन का कुल निर्यात 16 फीसदी है। ___ वैश्विक आतंकवाद पर दुनिया कितनी संजीदा है इसका अंदाजा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की चालों से चल गया है। परिषद के स्थायी स्दस्य देशों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस को ठेंगा दिखाते हुए चालबाज चीन ने यह बता दिया ___कि ग्लोबल आतंकवाद पर दुनिया के आंसू सिर्फ घड़ियाली हैं, जमीनी हकीकत दूसरी है। चीन चौथी बार वीटो का इस्तेमाल करते हुए भारत की कूटनीति पर पानी फेर दिया। भारत और उसका मित्र राष्ट्र अमेरिका चाह कर भी पाकिस्तानी आतंकी एंव जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने में नाकामयाब रहे। हालाकि भारत चीन की फितरत से पूर्व परिचित था। आतंकी मसूद पर सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पास हो जाता तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाती। वह किसी देश की यात्रा नहीं कर पाता। हथियार नहीं खरीद सकता था। उसकी संपत्तियां जब्त हो जाती। पुलवामा हमले के बाद भारत को पूरा भरोसा था कि वह अपनी कूटनीति के जरिए दुनिया के देशों को वैश्विक आतंकवाद की भयावहता समझाने में कामयाब होगा और मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवा पाएगा, चालाबाज चीन खुद मसूद से डर गया और चौथी बार इस पर तकनीकी अडंगा लगा दिया। जबकि पूरी दुनिया इस्लामिक आतंकवाद से त्रस्त है। जिसमें परिषद से जुड़े सभी स्थाई और अस्थाई देश शामिल हैं। भारत के प्रस्ताव पर चीन 2009, 2016, 2017 और अब __ 2019 में वीटो का प्रयोग कर चुका है। चीन इस तरह का कदम क्यों उठा रहा है। इसके पीछे उसकी मंशा क्या है। क्या चीन खुद आतंकवाद से डरता है। जिसकी वजह से वह उसे पालपोष रहा है। भारत में 2014 में हुए राजनैतिक परिवर्तन के बाद दक्षिणपंथी विचारधारा वाली भाजपा ने वामपंथी पृष्ठभूमि वाले चीन से नए संबंधों की शुरुवात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार चीन की यात्रा की और चीनी राष्ट्रपति शिनपिंग भारत आए। चीन के साथ संबंधों के सुधार में भारत ने बड़ा कदम उठाया। ऐसा लगा कि एक बार भारत-चीन संबंध फिर नेहरु युग की तरफ बढ़ रहे हैं। हिंदी-चीन भाई-भाई का नारा सच साबित होता दिखा। लेकिन चालबाज चीन की नीयति में कोई बदलाव नहीं आया और हमें डोकलाम जैसा धोखा मिला। लेकिन भारत ने चीन को मुंहतोड़ जबाब दिया। चीन की इस जलन की मुख्य वजह भारत और अमेरिका के मजबूत दोस्ती भी है। क्योंकि चीन खुद को तीसरी शक्ति के रुप में प्रदर्शित करना चाहता है। वह सैन्य और आर्थिक विस्तार के जरिए पूरे दक्षिण एशिया में अपनी दादागिरी की नीति पर आगे बढ़ रहा है। वह दुनिया पर अमेरिका के बजाय खुद का अधिकार चाहता है। चीन भारत की बढ़ती तागत को खुद के लिए बड़ा खतरा मानता है। क्योकि भारत जितना मजबूत होगा दक्षिण एशिया में उसकी पकड़ उतनी दिली होगी। जिसकी वजह से वह चाहता है कि भारत अपने पड़ोसियों से उलझा रहे। यहीं कारण है कि वह आतंकवाद पर दोगली नीति का अनुशरण कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार चीन का शिनजियांग राज्य मुस्लिम बाहुल्य है। यहां काफी संख्या में इस्लामिक चरपंथ से जुड़े वीगर मुजाहिदीन रहते हैं जो पाकिस्तान समर्थित हैं। 1989 में शिनजियांग के राज्य के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन में 156 लोगों की मौत हुई थी। जिसे दबाने के लिए चीन एक रणनीति बनायी और तालिबानी नेता मुल्लाह उमर से मुलाकात किया। जिसमें उमर ने चीन को भरोसा दिलाया कि अब वहां ऐसी कोई गतिविधियां नहीं होगी। तालिबान के उसी वफादारी का कर्ज चीन चुकाता चला आ रहा है। उसे डर है कि अगर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने में वह भारत के साथ खड़ा होता है तो चीन में भी आतंकवाद अपनी जड़ें जमा लेगा। दूसरी तरफ चीन और पाकिस्तान को जोड़ने वाला उसका अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आर्थिक गलियारे का काम प्रभावित होगा। क्योंकि यह गलियारा पाक अधिकृत कश्मीर से गुजर रहा है। जिसका भारत विरोध कर रहा है। यह गलियारा खैबर पख्तून से गुजर रहा है जो आतंकी गढ़ है। चीन को डर है कि अगर उसने मसूद के खिलाफ कोई गलत कदम उठाया तो उसका डीम प्रोजेक्ट खटाई में पड़ सकता है। जैश-एमोहम्मद के आतंकी दक्षिण एशिया में विस्तारवादी नीति पर विराम लगा सकते हैं। क्योंकि आतंकी खुद चीनी इंजीनियरों और मजदूरों को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं। उस स्थिति में चीन भला अपना हाथ क्यों जलाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !