पर्वत परिक्रमा हेतु पीलेे चावल देकर दिया निमंत्रण
निकाली जाएगी नगर निमंत्रण यात्रा
देवास। मॉं चामुण्डा मॉं तुलजा भक्त मण्डल की अगुवाई में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लगातार छठवें वर्ष में माता टेकरी पर्वत परिक्रमा यात्रा का आयोजन 7 अप्रैल रविवार को किया जा रहा है। अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा इस महाआयोजन में अनेक तरीकों से प्रेरित करके नगरवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रा प्रभारी दुर्गेश अग्रवाल एवं अंकित शर्मा मित्र मण्डल द्वारा वार्ड क्रमांक 21 गंगानगर एवं श्री विद्येश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने घर घर जाकर सम्पर्क कर यात्रा को सफल बनाने की अपील की। अंकित शर्मा एवं समिति परिवार द्वारा परिक्रमा यात्रा में सपरिवार उपस्थित होने हेतु पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्र बांट कर नगरवासियों को निमंत्रण दिया। श्रीराम मंदिर समिति बिंजाना में भी पर्वत परिक्रमा के निमंत्रण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने का प्रण लिया। इस अवसर पर समिति के अनन्त नारायण शर्मा, दयाशंकर यादव,यशवन्त यादव,दिलीप शर्मा, ममता शर्मा, सुनीता जोशी, रामभाउ कुमावत, भगवानसिंह, रूपसिंंह, गणेश पटेल, केसरीमल कुमावत, दिलीपसिंह, राजेश असाठी ,रमेश पटेल,पिताम्बर पाटिल,मनोज जाधव,मनोज शर्मा, सचिन वर्मा,सुनील पाटीदार, सोनू वर्मा, बंटी माने, भावेश पाठक,भारतसिंह, लाखनसिंह,शिवनारायण कुमावत,सूरजमल कुमावत,ओमप्रकाश जीजा, रामसागर, आशुतोष जोशी, अनूपसिंह दरबार, चंद्रशेखर आजाद, मनोज मिस्त्री आदि उपस्थित थे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विजय जैन ने दी।
आगामी आयोजन
4 अप्रैल गुरूवार को शाम 5 बजे सयाजी द्वार से मॉं चामुण्डा मॉं तुलजा भक्त मण्डल द्वारा पर्वत परिक्रमा हेतु नगर निमंत्रण यात्रा निकाली जावेगी। जिसमें नगर के सभी सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment