जेंडर रेशियो 914 से बढ़कर 930 हुआ, ईपी रेशियो में भी अपेक्षित सुधार
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक सोलंकी ने ली प्रेस कॉफ्रेंस
● भारत सागर, देवास
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2019 के संबंध में प्रेस काँफेंस ली। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि जिले में स्वीप गतिविधियां काफी प्रभावी रही है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 26 मार्च 2019 की स्थिति में 10 लाख 96 हजार 628 मतदाता हैं। स्वीप गतिविधियों के कारण मतदाताओं में जागरूकता आई है। जिले में जनसंख्या के अनुपात में ईपी रेशियो 60.81 हो गया है, वहीं जेंडर रेशियो में भी सुधार हुआ है तथा पिछले चुनाव में 914 से बढ़कर वर्तमान ?स्थिति में 930 हो गया है। उन्होंने बताया ?कि जिले में पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही 1427 मतदान केंद्र है जो 1177 विभिन्न लोकेशनों पर स्थित हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। संपत्ति विरूपण की रोकथाम, मोटर वाहन अधिनियम, अवैध शराब की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु अभियान पूर्वक कार्रवाईयां जारी है। एफएसटी व एसएसटी दलों द्वारा सतत रूप से कार्रवाईयां की जा रही है। जिले में स्वीप अभियान के तहत जिला स्तर से लेकर विकासखंड व बूथ स्तर तक एक साथ एक समय पर गतिविधियां की जा रही है, जिसमें मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांवों, हाट-बाजारों व अन्य अवसरों पर ईवीएम व वीवीपेट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 मार्च को अपरांहन 3 बजे ईवीएम व वीवीपेट का प्रथम रेंडोमाइजेशन किया जाएगा। मतदान दलों को सामग्री का वितरण संबंधी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएगी। देवास, हाटपीपल्या व सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को बीएनपी परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय से तथा बागली व खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को संबंधित विधानसभा मुख्यालय से सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतगणना की व्यवस्था भी पिछले विधानसभा की भांति बीएनपी परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में की जाएगी। इस बार खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना आधारतल तथा देवास, हाटपीपल्या व सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना प्रथम तल पर होगी। पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने तथा कानून व व्यवस्था के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती से संबंधित प्लान से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र 3-3 एफएसटी व एसएसटी दल क्रियाशील है। इन दलों द्वारा अभी तक कुल 8 लाख रुपए कैश की जप्ती के प्रकरण बनाए गए हैं। साक्ष्य प्रस्तुत करने पर संबंधितों को जप्त कैश वापस भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन 161 सेक्टर मोबाइल अपने-अपने सेक्टर क्षेत्र में भ्रमण कर शांति पूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित कराएंगे। जिले में 4 वलनरेबल तथा 282 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिंहित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी वलनरेबल क्षेत्रों तथा 100 से अधिक क्रिटिकल मतदान केंद्रों का कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां भी जारी है। अब तक 1634 लोगों के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की गई है।
Comments
Post a Comment