गवाही देने पुलिस वर्दी में पहुंचा कोर्ट, बोला- पापा ने मम्मी को डंडे मारे, फिर आग लगा दी
खंडवा। पुलिस की वर्दी पहने चार साल का बच्चा अपने परिजन की अंगुली थामे सोमवार दोपहर 12 बजे जैसे ही जिला न्यायालय पहुंचा तो सभी की नजरें उस पर टिक गईं। दरअसल यह बच्चा अपनी मां की हत्या के आरोपी पिता के खिलाफ कोर्ट में बयान देने पहुंचा था। कोर्ट के एक कक्ष में इस बच्चे से 25 सवाल किए गएजवाब में उसने बताया कि पापा ने मम्मी को डंडे मारे, घसीटकर ऊपर ले गए, पानी डालकर आग लगा दी। शहर के बहुचर्चित सादिया बी (25) हत्याकांड में कुल 17 गवाह है। सादिया का चार साल का बेटा एकमात्र चश्मदीद और 11वें गवाह के रूप में सोमवार को कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट के एक कक्ष में बच्चे के करीब एक घंटे तक बयान हुए। उसे पुलिस की वर्दी इसलिए पहनाई ताकि उसका डर दूर हो सके। क्योंकि इससे पहले पेशी पर बच्चा डर गया था। उसने अपने नाना से कहा जो भी बोलूंगा पुलिस को बोलूंगा, मेरी मम्मी को किसने मारा। तुम कुछ नहीं करते मुझे तलवार दे दो, मोइन (पिता) को मार दूंगा। मोइन ने मम्मी को सिर पर डंडा मारा, घसीटकर ऊपर ले गया और पानी डालकर आग लगा दी। सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे बच्चा अपने नाना- नानी व परिजन के साथ कोर्ट पहुंचा। यहां आरोपी पक्ष के भी करीब 20-25 लोग कोर्ट के बाहर ही खड़े हुए थे। सादिया के परिजन ने कहा हर बार पेशी पर अदालत में भीड़ लगा लेते है। इससे हमारा बच्चा अदालत में बोल नहीं पाता है। परिजन के विरोध पर अदालत कक्ष के बाहर लगी भीड़ को हटा दिया। चाचा, दादा और घर के बच्चों को देख नहीं निकली आवाज इस केस में बच्चे की गवाही अहम मानी जा रही है। बयान के लिए फरवरी में दो बार तारीख मिली। पहली बार बच्चा डर गया। क्योंकि उस तारीख में उसके चाचा, दादा, घर के बच्चे व अन्य लोग कोर्ट में दिखाई दिए। वीसी के माध्यम से हुई पेशी के दौरान बच्चे ने अपने पिता को भी देख लिया। इस कारण वह कुछ बोल नहीं पाया। तारीख आगे बढ़ गई। अगली तारीख पर वकील काम से विरत रहे इसलिए तारीख आगे बढ़ गई। तीसरी बार 11 मार्च सोमवार को बच्चे के बयान होना था। एक दिन पहले ही वह अपने नाना-नानी के साथ खंडवा आ गया। बच्चे ने पुलिस वर्दी की मांग की तो नाना ने किराए की वर्दी लाकर पहनाई और कोर्ट पहुंचे। खंडवा के सोलह खोली क्षेत्र में 24 अप्रैल 18 की रात सादिया बी का शव बाथरूम में जला हुआ मिला था। ससुराल वालों ने मामले को आत्महत्या बताया। 25 अप्रैल की सुबह बड़वानी जिले के अंजड़ से जब सादिया के परिजन खंडवा आए तो उन्होंने ससुराल पक्ष पर जलाकर मारने का आरोप लगाया। सादिया के पिता फिरोज तिगाला ने कहा सादिया को बेटी हो गई इसलिए ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे।
Comments
Post a Comment