देवास क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
देवास। एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास द्वारा गत 2 एवं 3 मार्च को स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन एल.के. शाह वाइस चेयरमैन एसोसिएशन ऑफ देवास द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में अनिमेश लुणावत साहनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आशित गांधी सेक्रेटरी एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास, आशुतोष मिश्रा वी.ई. कर्मशियल व्हीकल्स लिमिटेड उपस्थित थे। क्रिकेट टूर्नामेंट में औद्योगिक क्षेत्र की 15 टीमों ने भाग लियादो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मेसर्स वी.ई. कर्मशियल व्हीकल्स लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र टीम विजेता रही एवं मेसर्स आयशर नाईट राइडर्स देवास की टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच श्री मनीष, बेस्ट बैट्समैन रवि चिल्लोरिया, बेस्ट बॉलर आकाश गौड़ एवं मैन ऑफ द सीरीज श्री देवेंद्र रहेविजेता एवं उपविजेता टीम को अमरजीतसिंह खनूजा वाईस प्रेसिडेंट एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास, अनिमेश लुणावत साहनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोविंद चतुर्वेदी यशस्वी एकेडमी ऑफ स्कील पुणे द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में राजीव लाठ मेसर्स देवास टेक्नो प्रोडक्ट के नेतृत्व में श्री आशीष आशापुरे, श्री सुशील कानूनगो एवं आर.एस. गौतम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा मेसर्स एस. कुमार्स ने किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन उपरांत स्पोर्ट्स सब कमेटी एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास के सदस्य आशीष आशापुरे द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि व उपस्थित उद्योगों के प्रतिनिधियों एवं भाग लेने वाली समस्त टीमों का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment