देश का पहला ईंक प्लांट देवास में : मनोहर उंटवाल

भाजपा देवास,शाजापुर लोकसभा क्षेत्र की मिडिया कार्यशाला



देवास। आगामी चुनाव हेतू देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र की एक दिवसीय मिडिया कार्यशाला रविवार 17 मार्च को देवास भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। शुभारंभ पंडित दिनदयाल उपाध्याय व पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में मार्गदर्शक के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, उपस्थित थे। साथ ही भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श्री मनोहर उंटवाल, लोकसभा प्रभारी श्री पंकज जोशी, सह प्रभारी श्री गोविंद मालु, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार, संयोजक रायसिंह सेंधव, संभागीय मिडिया सह प्रभारी श्री दिनेश जाटवा भी अतिथी के रूप में उपस्थित थे। कार्यशाला में देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में निवासरत जिला मिडिया प्रभारी, विधानसभा, मंडल एवं मोर्चों के मिडिया प्रभारी उपस्थित थे। ___भाजपा लोकसभा मिडिया प्रभारी शंभू अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में केंद्र सरकार एवं सांसद रहते किये गये विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श्री मनोहर उंटवाल ने कहा कि देवास, शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में अनेको विकास कार्य किये गये है। जिसमें देवास के लिये बड़ी उपलब्धि यह है कि देश के पहले ईंक प्लांट का शुभारंभ देवास बैंक नोट प्रेस में किया गया है। देवास में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ, मेडिकल क्षेत्र में अमलतास प्रायवेट मेडिकल कालेज का शुभारंभ, देवास की जनता की बरसो पुरानी मांग मेंढकी ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ, चामुण्डा माता टेकरी पर पाथवे निर्माण में सांसद निधी से 65 लाख रूपये का सहयोग, देवास से बदनावर 4-लेन की स्वीकृति जिसकी डीपीआर तैयार है, कई बड़ी ट्रेनो का देवास में स्टापेज साथ ही देवास बायपास पर 6-लेन की मंजुरी, देवास-शाजापुर हाईवे रोड़ का निर्माण इसी तरह आगर में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना, आगर में केंद्रीय विघालय की मंजुरीरेल्वे आरक्षण केंद्र का शुभारंभ, साथ ही आष्टा विधानसभा के कोटरी में देश की बड़ी युनिवर्सटीयों में से एक टप्ज् युनिवर्सिटी की मंजरी।


कार्यशाला में प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिसोदिया ने कहा कि चुनाव में मिडिया प्रभारीयों की महत्वपुर्ण भुमिका होती है। मिडिया प्रभारी पर्दे के पिछे रहकर पार्टी के लिये काम करता है। आपको मिडिया से बेहतर संबंध स्थापित करना है, आज के जमाने में हर व्यक्ति मिडिया से जुड़ा रहता है आपको पार्टी के विकास कार्य एवं संगठनात्मक गतिविधियों को मिडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंचाना है। आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही अपराधिक तत्वों के होसले बुलंद है। अपहरण के काम शुरू हो रहे है। प्रदेश में फिर से डकेती जैसी स्थिती बनने लगी है। छोटे छोटे बच्चों की हत्याएं हो रही है। प्रदेश में तबादला उघोग चालु है, प्रदेश सरकार किसानों से झुठे वायदे कर सत्ता में आई है, परंतु आज कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ छलावा कर रही हैं। आचार प्रधानमंत्री जनकल्याण संहिता लगने से पूर्व ही किसानों को मैसेज भेजना इस बात का उदाहरण है। कार्यशाला को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार, लोकसभा प्रभारी श्री पंकज जोशी, सह प्रभारी श्री गोविंद मालु, संयोजक श्री रायसिंह सेंधव ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण लोकसभा प्रभारी शंभु अग्रवाल ने दिया। संचालन सह प्रभारी उमेश टेलर ने किया एवं आभार सह प्रभारी महेश शर्मा ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !