भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत सोनकच्छ में हुई आमसभा, आतंकी के नाम के आगे "जी" लगाते हैं राहुल गांधी : राकेश सिंह
सोनकच्छ। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है। कोई भी उसका समर्थन करने के लिए तैयार नहीं है। इस तरह की कुटनीतिक जीत का श्रेय बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है। हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की गई थी। हमने पाकिस्तान का खाना-पानी बंद कर दिया। हमने पाकिस्तान पर 200 फीसदी का टैक्स लगा दिया। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह ने सोनकच्छ के बजरंग चौराहे पर भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत आयोजित आमसभा में उपस्थित लोगों से कही। सभा का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा जो लोग भारत में रहते हुए पाकिस्तान का गुणगान करते थे उनकी सिक्योरिटी छीन ली। आज ही की बात है कि, राहुल गांधी कहते हैं मसूद अजहर अजीक। राहुल तुम्हें कोई हक नही है तुम हमारे देश को दर्द देने वाले का महिमामंडन तुम हिंदुस्तान में करो। आतंकियों ने कई माताओं की गोद सुनी कर दी। तुम उसके आगे जीफ लगाते हो। आश्चर्य की बात है, ये कौन सी वोट बैंक की राजनीति कर रहे हो। देश में लड़ाई दो लोगों के बीच में है, एक है नमो और दूसरा नमूना है। आपको विचार करना है कि वोट किसे दें। इसके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार ने स्वागत भाषण दिया। सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि, आज हमें इस बात की खुशी है कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ वह मोदी सरकार ने 5 साल में करके दिखा दिया। हर परिवार को मुख्य रूप से घर और छत चाहिए। अभी तक पांच साल में डेढ़ करोड़ घर गरीबों को दिए जा चुके हैं। 2022 तक हर गरीब को पक्का मकान मिल जाएगा। लोगों को शौचालय उपलब्ध कराए गए। सभी गरीबों को गैस कनेक्शन देने का काम किया गया। यह कोई मामूली चीज नहीं है। जिस तरह देश में भाजपा के प्रति माहौल बना है, उससे भाजपा आने वाले लोकसभा चुनावों में 400 सीटों का आंकड़ा भी पार करेगी। सोनकच्छ का जोश देखकर लग रहा है कि भाजपा की जीत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में ही नही पूरे भारत में भाजपा के प्रति माहौल बन रहा है। भार्गव ने कहा रोजगार के नाम पर कमलनाथ सरकार बैंड बजाना, ढोर चराना जैसी ट्रेनिंग देकर युवाओं की बेरोजगारी का मजाक बना रही है। अभी सुना है नई योजना भी आई है सांप पकड़ने की ट्रेनिंग भी देंगी सरकार। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि सांप पकड़ने की ट्रेनिंग मत दो, क्योंकि ऐसा हुआ तो आपका वल्लभ भवन खाली हो जायेगा। कई मंत्रियों के बंगले खाली हो जाएंगे। 2 लाख का किसान कर्जमाफी का वायदा सरकार ने पूरा नहीं किया। एक किसान के भी 2 लाख माफ नही किए, और ये अंतर्यामी सरकार को मालूम हो गया कि कुछ घंटे में आचार संहिता लग जाएगी तो किसानों के मोबाइल पर मैसेज कर दिया कि आपका कर्ज माफी का फार्म मिला है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद कर्ज माफ किया जायेगा। उन्होंने कहा कमलनाथ 3 महीने से सरकार में बैठे हो, बैंकों के पास डाटा उपलब्ध था, तो किसानों से इतने लाल, पीले, सफेद ना जाने कौन-कौन से कलर के फॉर्म भरवा लिए और माफ करने के नाम पर कुछ नही किया। लोकसभा परिणाम के 1 माह बाद मध्यप्रदेश की सरकार को गिरा देंगे ये वादा है आपसे। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता न केवल मेरा बूथ-सबसे मजबूत बनाने में जुटा है, बल्कि घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत भी करवा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग किया है, उससे एक बात तो साफ हो गई है कि अब देश की सुरक्षा और अखंडता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतई ढील बरतने वाले नहीं हैं।
Comments
Post a Comment