10 वां स्थान मिलने पर निगम के सफाईकर्मियों, दरोगाओं, वाई प्रभारियों का सम्मान


देवास। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 अंतर्गत 4237 शहरों में देवास शहर को 10 वां स्थान प्राप्त होने पर नगर निगम द्वारा निगम के सफाईकर्मियों, दरोगाओं, वार्ड प्रभारियों सहित सफाई सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करने वाले अशासकीय शिक्षण संस्थानों, समाज सेवियोंविभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित तत्कालीन आयुक्त विशालसिंह चौहान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गरिमामय समारोह में देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में पं. जयप्रकाश शास्त्री सहित देवास कलेक्टर डॉ.श्रीकांत पांडेय, महापौर सुभाष शर्मा, निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमदनिगम आयुक्त नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, तारक मेहता सीरियल के कलाकार अय्यर तनुज महाशब्दे, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन अतिथियों के रूप में उपस्थित होकर स्वच्छ सर्वेक्षण के पुरस्कारों, प्रशस्ती पत्र प्रदान किएराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए समारोह में सफाई सैनिकों में मदन नजीर, जगराम शेरा, पूरण भीमालीलाबाई गोपाल, नबूबाई अमृतलाल के पैर अतिथियों द्वारा धोए गए। कार्यक्रम में विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि 58 वें नम्बर से देश के पटल पर दस शीर्ष स्थान पर आने में कड़ी चुनौती को पार किया है। इसमें पूर्व निगम आयुक्त का उत्तम प्रशासनिक नियंत्रण, सफाई कर्मियों की कड़ी मेहनत खासकर महिला सफाईकर्मियों की मेहनत, जनता का शहर को साफ सुथरा रखने में सहयोग विशेषरूप से शामिल है। शहर साफ सुथरा रहने से लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि नगर निगम ने शहर में स्वच्छता का अलख जगाकर स्वच्छ शहर बनाने का माहौल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि जब भी हमारे शहर को देश में दसवां शीर्ष स्थान प्राप्त होने का पुरस्कार दिल्ली में मिल रहा था जब उस पुरस्कार का स्पर्श मैने भी महसूस किया। उन्होंने पूर्व निगम आयुक्त श्री चौहान की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि अब उस स्थान को बनाए रखना एक चुनौती होकर हमें इस हेतु कड़ी मेहनत करना होगी। मंत्री प्रतिनिधि श्री शास्त्री ने सफाई कर्मियो को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सफाईकर्मियों को मेहनत के फलस्वरूप 5 हजार रूपये बोनस देने की घोषणा की है। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य देवास नम्बर 1 बने हमारे सफाईकर्मियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पूर्व निगम आयुक्त की कड़ी मेहनत, अनुशासन के परिणाम स्वरूप ही हमारे शहर का नाम देश में रोशन हुआ है। उन्होंने सफाईकर्मचारियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लागू करने के साथ मुख्यमंत्री के सफाईकर्मियों के लिए 5 हजार रूपये बोनस देने का आभार व्यक्त किया। समारोह में पूर्व आयुक्त विशालसिंह चौहान ने अपने सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि मेरे लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। जब सबकी मेहनत से इतनी बड़ी चुनौती को पाट दिया। प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक की मेहनत जिसमें सफाई कर्मचारी, अन्य अधिकारी, इंजीनियरों का सहयोग ही मेरे लिए संबल बना। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के संदेश स्मरण कर कहा कि सपने वो नहीं जो नींद में आए वरन सपने वह पूरे होते है जो नींद ही नहीं आने दे। निगम आयुक्त श्री सूर्यवंशी ने स्वागत भाषण में कहा कि हमने स्वच्छता में स्थान पाने के बाद शहर को एक मॉडल टाउन बनाएंगे। तारक मेहता का उलटा चश्मा के अय्यर का किरदार निभाने वाले देवास निवासी श्री महाशब्दे ने समारोह में शामिल होकर अपनी जन्म एवं कर्मभूमि को मिले अवार्ड पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मै देवास शहर का वासी हूँउन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां सरस्वती, लक्ष्मी का वास होता है। निगम का वासी हूँउन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती वहां सरस्वती, लक्ष्मी का वास होता है। निगम केलकरसहित अध्यक्ष श्री एहमद ने कहा कि लोगों की जागरूकता, निगमकर्मियों एवं पूर्व निगम आयुक्त की मेहनत ही इस परिणाम की हकदार है। समारोह में विशालसिंह चौहान का स्वागत मंचासीन अतिथियों ने करतल ध्वनि के साथ खड़े होकर किया। उन्हें शाल श्रीफल प्रशस्ती पत्र के साथ श्री गणेश जी की प्रतिमा भी भेंट की गई। इससे वो अभिभूत हुए एवं कुछ क्षणों के लिए भावुक भी हो गए। उपस्थित कर्मचारियों ने उनके सम्मान में समारोह में अनेकोबार तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। समारोह में सर्वेक्षण के दौरान अपने पुत्र के निधन के दो दिवस पश्चात अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने वाले दम्पत्ति ललिता राम प्रसाद एवं राम प्रसाद तन्नु का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य संजय दायमा, बाबू यादवसत्यनारायण वर्मा, लेखा समिति अध्यक्ष बाली घोसी, पार्षद इरफान अली, राजेश डांगी, धर्मेन्द्र पाचुनकर, पार्षद प्रतिनिधि बसंत चौरसियामिलिंद सोलंकी, मुकेश सांगते, रामेश्वर दायमापूर्व एल्डरमेन भरत चौधरी, विनिता व्यास, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष एम असलम शेख, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शौकत हुसैन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओम जोशीफूलसिंह चावड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा, भाजपा नेता मनोहर जाधव, विशाल शर्मा, नगर निगम कर्मचारी संघ कार्यकारी अध्यक्ष अशोक देशमुखअखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संघ अध्यक्ष रूपेश कल्याणे, म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष धनराज सांगते, निगम अपर आयुक्त आर पी श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदु प्रभा भारती, नोडल अधिकारी आर.एस. केलकर, उपयंत्री सौरभ त्रिपाठी, विजय जाधव, जितेन्द्र सिसोदिया, विशाल जगताप, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पंवार, शफीक खान, हरेन्द्रसिंह ठाकुर सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !