युवती लापता, युवक के बहनोइयों का अपहरण कर रातभर की मारपीट
सोनकच्छ। युवती के लापता होने से गुस्साए कुछ लोगों ने एक युवक के दो बहनोई का अपहरण कर उनके साथ रातभर मारपीट की। आरोपितों ने जान से मारने की नियत से गोली चलाई। सुबह चार बजे आरोपितों ने दोनों को ग्राम बीसाखेड़ी के रास्ते पर छोड़ दिया। इसके बाद सूचना पर डायल-100 ने दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में पूर्व सरपंच सहित चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जगदीश पिता चंदरसिंह कुशवाह निवासी काछीगुराड़िया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि सोमवार रात नौ बजे उसे साढू अरविंद कुशवाह का फोन आया। अरविंद ने बताया कि निकेश किसी लड़की को लेकर अगेरा फाटे आ रहा है। तुम भी आ जाओ। साढू से फोन पर बात करने के बाद जगदीश मारुति वैन एमपी- 09, एमडी-0313 से अगेरा फाटे की ओर चल दिया। इसी बीच गांव तालोद व काछीगुराड़िया के मध्य रास्ते पर आ रही अन्य मारुति वैन में सवार लोगों ने जगदीश की गाड़ी रुकवाई। जगदीश जैसे ही वैन से उतरने लगा वैसे ही आरोपित व पूर्व सरपंच प्रेमसिंह कुशवाह निवासी ढाबलाजागीर ने गोली चला दीजगदीश झुक गया और गोली उसकी वैन पर जाकर लगीप्रेमसिंह के साथ लखन कुशवाहदेवीसिंह कुशवाह निवासी ढाबलाजागीर, भादरसिंह कुशवाह निवासी गढ़खजुरिया लाठी व चाकू लेकर आए। आरोपित लखन जगदीश के दाहिने पैर पर चाकू से वार किया। साथ ही भादरसिंह एवं देवीसिंह ने डंडों से मारते हुए गाड़ी में पटक दिया। मारपीट करते हुए आरोपित कहने लगे कि लड़की नहीं मिली तो जान से खत्म कर देंगे।
Comments
Post a Comment