स्कूटर से जा रही महिला को बस ने रौंदा, मौके पर मौत

एबी रोड पर एलएनबी क्लब के समीप हुआ हादसा, आक्रोशित भीड़ ने फोड़ी बस , बाल-बाल बची मासूम 



• देवास एबी रोड पर एलएनबी क्लब के समीप ताराणी कॉलोनी तिराहे पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। मासूम बेटी को स्कूटर पर स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला को बस ने रौंद दियाहादसे में बच्ची छिटककर दूर जा गिरी जबकी महिला की बस के पहिए में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बस के कांच फोड़ डाले। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चालक को गिर्रतार कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रिया पिता दिनेश वर्मा (25) निवासी भगतसिंह मार्ग मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे स्कूटर पर तीन वर्षीय बेटी मनस्वी को रामनगर स्थित निजी स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान एलएनबी क्लब के समीप ताराणी कॉलोनी तिराहे पर पीछे से आ रही चौहान ट्रेवल्स की बस (एमपी-41, पी-1068) ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से मनस्वी तो दूर जा गिरी लेकिन प्रिया बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद पहले उसे संस्कार अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव जिला अस्पताल भेजा गया। उधर सूचना पर प्रिया के पिता भी मौके पर पहुंचे। हादसे में मासूम मनस्वी को मामूली चोट आई। घटना से आक्रोशित लोगों ने पथराव कर बस के कांच फोड़ दिए। सूचना पर भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। हंगामे के चलते कुछ देर एबी रोड पर जाम की स्थिति भी बनी। उधर जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली पुलिस ने बस चालक इरफान पिता रईश निवासी न्यू देवास को गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली है। बताया जाता है कि चालक ने दोपहर करीब दो बजे खुद सरेंडर किया। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को संभाला। इसके बाद मृतका को लेकर संस्कार अस्पताल गए। उधर किसी परिचित ने मृतका को पहचानकर उसके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद प्रिया के पिता दिनेश वर्मा मौके पर पहुंचे और बच्ची को संभाला। जिला अस्पताल में पीएम रुम के बाहर वर्मा बदहवास हो गए। उन्हें जैसे-तैसे बड़े भाई मुकेश वर्मा ने संभाला। वर्मा रोते हुए बार-बार कह रहे थे कि अब मैं बच्ची को कैसे संभालूंगा। तोड़फोड़ की सूचना पर सीएसपी अनिलसिंह राठौर, कोतवाली टीआई एमएस परमार फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित लोगों को समझाया। लोगों का कहना था कि बस वाले मनमर्जी करते हैं। क्षमता से ज्यादा सवारियां रहती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। हमेशा घटना के बाद ही पुलिस आती है। यहां काफी देर बहस चली। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाकर भीड़ को हटाया। इस दौरान कुछ देर जाम की स्थिति भी बनी। एक चालक को बुलवाकर बस को थाने पहुंचाया गया। घटनास्थल के समीप ही एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। हादसे के बाद फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसमें स्पष्ट दिख रहा था कि बस चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए पीछे से स्कूटर को टक्कर मारी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में