देवास, सीहोर तथा शाजापुर जिलों की 01 लाख हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित
देवास। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 26 फरवरी 2019 को देवास जिले के सोनकच्छ में आ रहे हैं। वे यहां नर्मदा-कालीसिंध लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना के प्रथम चरण का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा टेक होम राशन के उत्पादन हेतु नवनिर्मित संयंत्र के लोकार्पण व जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 26 फरवरी को प्रातः 1000 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे तथा यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12-15 बजे सोनकच्छ-देवास आएंगे। यहां वे टेक होम राशन उत्पादन के संयंत्र के लोकार्पण, नर्मदा कालीसिंध-लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना तथा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ कार्यक्रम उपरांत दोपहर बाद 145 बजे सोनकच्छ से हेलीकॉप्टर द्वारा बड़वानी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर डॉश्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि नर्मदा- कालीसिंध लिंक प्रथम चरण सिंचाई योजना से एक लाख हेक्टेयर सिंचाई का लाभ पाइप लाइनों के माध्यम से मालवा अंचल के देवास, सीहोर तथा शाजापुर जिले को मिलेगा। परियोजना के लिए जल इंदिरा सागर जलाशय से ग्राम टांडा तहसील बागली होते हुए 3110 मि.मी. व्यास की दो पाइप लाइनों के उद्वहन किया जाएगा। प्रत्येक पाइप लाइन द्वारा 16.02 घन मीटर जल प्रति सेकंड की दर से 333 मीटर ऊंचाई तक उद्वहन होगा। एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हेतु कुल 32.04 क्यूमेक जल उद्वहन होगा। प्रथम चरण सिंचाई योजना की प्रशासकीय स्वीकृति 3489 करोड़ 82 लाख रुपए है। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि महिला आजाविका औद्योगिक सहकारी संस्था मर्यादित देवास द्वारा जिले की देवास तहसील के ग्राम खटांबा में 2500 मी.टन क्षमता का पोषण आहार संयंत्र स्थापित किया गया है। जिससे देवास सहित 09 जिलों में इस संयंत्र के माध्यम से परियोजना स्तर (विकासखंड स्तर) तक पोषण आहार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त संयंत्र में लगभग 1800 मीटर टन प्रतिमाह पोषण आहार का उत्पादन होगा। जिसकी दर 60 हजार प्रति मी. टन होगी तथा संयंत्र का वार्षिक टर्न ओवर लगभग 150 करोड़ रुपए का होगा।
Comments
Post a Comment