चुनाव से पहले तैयार हो जाएगा ईवीएम मशीन का नया गोदाम

कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में ली पत्रकार वार्ता पहले तैयार हो जाएगा ईवीएम मशीन का नया गोदाम



• देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन2019 के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार चुनाव में अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रशिक्षण विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि पीठासीन व मतदान अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में पारंगत हो सके और किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संभाग स्तर पर 13 व 14 फरवरी 2019 को रखा गया है। देवास जिले से चार जिला स्तरीय व 45 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण हेतु उज्जैन भेजा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तर पर 18 फरवरी से प्रशिक्षण शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए ट्रेनिंग कलेण्डर तैयार कर लिया गया है। इस बार नोडल अधिकारी, चुनाव कार्य में तैनात अधिकारियों, विभिन्न प्रकार की समितियों, पीठासीन व मतदान अधिकारियों के अलावा राजनैतिक दलों व मीडिया प्रतिनिधियों की भी कार्यशाला आयोजित कर ईवीएम व अन्य प्रक्रियाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगाउन्होंने बताया कि जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कर लिया गया है। कलेक्टर इसके अध्यक्ष तथा उपसंचालक जनसंपर्क समिति के सदस्य सचिव होंगेइसके अलावा सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, टीडीएम व एक अधिमान्य पत्रकार इसके सदस्य बनाए गए हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 के संबंध में जिला स्तरीय निर्वाचन कार्य योजना तैयार कर ली गई है। कार्ययोजना में 20 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इन अधिकारियों की भी जल्द ही ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की प्रक्रिया जारी है। यह कार्रवाई 4-5 दिन में पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने बताया कि खराब मशीनों को कंपनी को वापस भिजवाया जाएगा। इनकी रिपेयरिंग की कार्यवाही नहीं की जाती है। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि ई-मतदाता सूचियों के अपडेशन की कार्रवाई जारी है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर लॉग-इन पासवर्ड जारी होंगे, जिनके माध्यम से अनुपूरक सूचियां डाउनलोड कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर सूचियों की चेकिंग होगी तथा सूचियां अपडेट की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों के डाटाबेस अद्यतन की कार्रवाई जारी है। शीघ्र ही यह कार्य भी पूरा हो जाएगा। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय बताया कि देवास में उज्जैन रोड पर ईवीएम गोदाम निर्माण का कार्य भी तेजी से जारी है। यह गोदाम शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में देवास पहला जिला होगा, जिसका लोकसभा निर्वाचन से पहले अपना गोदाम बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गोदाम बन जाने से ईवीएम मशीनें मतगणना के बाद सीधे गोदाम में रखी जाएगी, जिससे केंद्रीय विद्यालय बीएनपी परिसर में ईवीएम मशीनें रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जरूल ऑफ लॉक का पालन कराने से संबंधित कार्रवाईयां देवास जिले में तेजी से जारी है। अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर रोक, संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत संपत्ति विरूपण से संबंधित कार्यवाहियां, मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित कार्रवाईयों के साथ ही पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !