अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ ऐतिहासिक कुश्ती एरिना का नवीनीकरण


देवास। ऐतिहासिक कुश्ती एरिना का नवीनीकरण(जीर्णोद्धार) प्रारंभ नहीं होने का जवाबदारों पर आरोप लगाते हुए नगर जनहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिलसिंह बैस, रफीक पठान, विजयसिंह तंवर ने बताया कि कुश्ती एरिना खंडहर का रूप ले रहा है। जवाबदारों को अवगत कराने तथा नवीनीकरण की राशि स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक इसका नवीनीकरण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जबकि दिसम्बर 2017 में कार्य प्रारंभ होना था और दिसम्बर 2018 में संविदा की शर्त के अनुसार कार्य पूर्ण होना था। अमृत योजना अंतर्गत इसके लिए 50 लाख रूपये की राशि मंजुर हो चुकी है। नगर निगम द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा है। जबकि कुश्ती एरिना का कार्य मात्र 20 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं हुआ है। 26 जनवरी दंगल के पर मिट्टी के ढेर बिछाकर इति श्री कर ली गईनिर्माण कार्य अभी भी शुरू नहीं हुआ है। जिससे कि कुश्ति प्रेमियों एवं आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। भारत में मात्र दो कुश्ती एरिना है एक देवास में तथा दूसरा कोल्हापुर में जिसे छत्रपति साहूजी महाराज ने कुश्ती कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1948 में जलेबी आकारनुमा ऐतिहासिक एरिना का निर्माण करवाया था। इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए समिति ने तत्कालीन निगम आयुक्त को मांग पत्र देकर इसके नवीनीकरण के लिए मांग की थी। शासन को नक्शा भेजा था। समिति के विनोद सिंह गौड, सुनिलसिंह ठाकुर, अनूप दुबे ने मांग की है कि कुश्ती एरिना का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए अन्यथा समिति का प्रतिनिधि मण्डल निगम आयुक्त एवं नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलेगा।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में