वाहनों की चेकिंग के दौरान हाथ आए तीन शातिर चोर
खंडवा। खिरकिया से बाइक और गहने चुराकर खंडवा बेचने आ रहे तीन शातिर चोरों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे हरसूद नाके पर वाहनों की चेकिंग के दौरान तीनों चोर पुलिस के हाथ आए। तीनों से चोरी के सोने, चांदी के गहने और एक बाइक जब्त की गई। सोमवार को कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने चोरों को पकड़े जाने के मामले में पर्दाफाश किया। टीआई मंडलोई ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे हरसूद नाके पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। एएसआई नाना पाटीदार और प्रधान आरक्षक अत्ताउल्ला खान सहित अन्य पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर दस्तावेज चेक कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक नाके से निकलने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान युवकों ने भागने का प्रयास भी किया। तीनों की तलाशी लेने पर उनकी जेब में से सोने की चेन और चांदी के पायल सहित अन्य गहने मिले। गहनों के बारे में पूछने पर तीनों जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद बाइक के बारे में पता लगाया तो वह भी चोरी की निकली। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। टीआई मंडलोई ने बताया कि युवकों ने अपने नाम शाकिर पिता सईद खान (21) निवासी भोजाखेड़ी, देवेंद्र उर्फ गोलू पिता जगदीश नामेदव (28) निवासी खिरकिया और संदीप पिता बाबूलाल पांडे (22) निवासी हरसूद बताया है। तीनों आरोपितों ने 25 दिसंबर को खिरकिया से बाइक चोरी की थी। इस बाइक से तीनों ने खिरकिया में 29 दिसंबर को एक मकान में चोरी पायल और अन्य गहने चुरा लिए। इन गहनों को बेचने के लिए तीनों खंडवा आ रहे थे। इस बीच खंडवा के बाहर ही हरसूद नाके पर शाकिर, देवेंद्र और संदीप को पकड़ लिया गया।
Comments
Post a Comment