ट्रेफिक अमला कर रहा है कैलादेवी चौराहे पर बड़े हादसे का इंतजार
देवास। देवास का कैलादेवी चौराहा हादसों का चौराहा बनता जा रहा है कैलादेवी चौराहे पर पिछले एक माह से अधिक समय से नालों,पुलियाओं और सर्विस रोड निर्माण के चलते यातायात इस कदर अस्त व्यस्त है कि राहगिरों का निकलना मुश्किल है । इस रोड के दोनों तरफ दर्जनों कालोनियां बसी है उनके यातायात का दबाव, उसपर इन्दौर,देवास के एबी रोड के यातायात का दबाव तो अपनी जगह है ही यहाँ स्थित शराब दुकान के कारण और आसपास बनी व्यवसायिक इमारतों के कारण इस चौराहे पर लोगों और वाहनों की हर समय मारामारी बनी रहती है। इस चौराहे पर न तो यातायात नियंत्रक ट्रेफिक सिपाही नजर आते है और न ही कोई बेरीकेट्स लगे है । ट्रेफिक के शहर में चल रहे प्रयोगों के चलते अभी पिछले दो तीन दिनों से इस चौराहे को बंद कर जवाहरनगर चौराहे को चालू किया गया है । कहने को यहाँ पुलिस चौकी भी है मगर अधिकांश समय वो खाली ही नजर आती है । इधर मिश्रीलाल मेन रोड पर भी यातायात का दबाव और रोड पर पार्क किये गये वाहनों से आये दिन लोग एक दूसरे से उलझते नजर आते है । इस चौराहे पर ट्रेफिक सिग्नल बेहद जरूरी हो गया है साथ ही त्वरित कदम के रूप में ट्रेफिक जवान की तैनाती और बेरीकेट्स के साथ यदि उचित कदम नही उठाया गया तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा यहाँ हो सकता है ।
Comments
Post a Comment