सांवेर में बोरिंग पर जेलर ने किया कब्जा, सरपंच एवं ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
गांव सांवेर स्थित उपजेल के जेलर पर ग्रामीणों ने सरकारी बोरिंग पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। साथ ही एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा है। इधर मामले में जेलर सुरेंद्रसिंह राणावत का कहना है बोरिंग जेल परिसर में ही है। जबसे जेल यहां बनी हुई है तब से ही उक्त बोरिंग का उपयोग जेल द्वारा लिया जाता रहा है। दरअसल सरपंच पप्पी यादव एवं ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम अंकिता जैन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के लोग 15 से 20 सालों से उक्त बोरिंग का उपयोग करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से जेलर सुरेंद्रसिंह राणावत ने बोरिंग को अपने कब्जे में ले लिया है। एसडीएम ने ग्रामीणों से आवेदन लेकर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment