राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं
कहा जाता है कि राजनीति में कोई किसी का सगा नही होता । देवास के नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान भी अंततः राजनीति की भेंट चढ़ ही गये । कांग्रेस नेताओं की आँख की किरकिरी बन रहे चौहान की देवास निगम से तुरंत निगम स तुरत बिदाई का आदेश आया है । मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में आहूत मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक में शिकायत के बाद मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चौहान की देवास से रवानगी हो गई है और उन्हें भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया गया है। चौहान लम्बे समय से कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर थे और इस बिदाई को देवास में कांग्रेस के पर्व महापौर जयसिंह ठाकर से उनके कछ माह पहले हुए विवाद से भी जोड़ा जा रहा है जिसके चलते आयुक्त द्वारा जयसिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की नौबत आई थी । सिंहस्थ में उनकी पदस्थापना के समय कथित रूप से भ्रष्टाचार की शिकायतों की भी चर्चा सामने आई है । हालांकि चौहान की शैली हालांकि चौहान की शैली से वे लोग तो नाखुश थे जिनके हित प्रभावित हो रहे थे मगर शहर में उनके काम करने के तरीके और शहर की सूरत बदलने के उनके अथक प्रयासों की तारीफ करने वाले भी कम नही है। कहा जा सकता है कि शहर में एकसाथ कई जगह चल रहे निर्माण कार्यों स्वच्छता के उनके प्रयासों. रामारी जैसे आयोजनों के साथ उनकी दबंग शैली राजनीति के जादगरों को हजम नही हई।
Comments
Post a Comment