प्रेमी के साथ मिलकर करवाचौथ की रात पत्नी ने की थी पति की हत्या कर

पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, मृतक के माता-पिता ने जताई थी बहू पर शंका, सरव्ती की तो हुआ खुलासा, पुलिस ने गड्ढे से निकलवाया कंकाल


 



देवास।  करीब दो माह पूर्व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी ने करवाचौथ की रात पूजा-अर्चना के बाद नींद की दवा दूध में मिलाकर पिलाई और प्रेमी के साथ मिलकर गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित प्रेमी मृतक के शव को बीएनपी थाना क्षेत्र स्थित अपने खेत पर गड्ढा खोदकर गाड़ आया। दो माह बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो उसके माता-पिता ने अफसरों को शिकायत की। साथ ही बहू पर शंका जताई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और बहू से सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिर्रतार कर लिया है। शनिवार को नारंजीपुर स्थित खेत पर खुदाई कर शव को निकाला गया। सीएसपी वीएस द्विवेदी ने बताया इटावा के विशाल नगर निवासी सुनील पिता मायाराम जाटव करीब दो माह पूर्व 28 अक्टूबर को लापता हो गया था। उसकी पत्नी पिंकी ने मामले में सिविल लाइंस थाने आकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि सुनील बाहर से दरवाजा बंद कर गया है। साथ ही 10 हजार रुपए नकदी व चेक ले गया है जबकि मोबाइल घर ही छोड़ गया। जांच के बाद भी सुनील का कोई पता नहीं चला था। इस दौरान पिंकी भी बेटे व बेटी को लेकर अपने मायके चली गई। दो माह बाद भी सुनील का पता नहीं चलने पर उसके माता-पिता ने शिकायत की। इसमें उन्होंने बहू व एक अन्य व्यक्ति अयूब पर शंका जाहिर की। इस पर पिंकी को देवास बुलवाकर पूछताछ की गई। जब सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआआरोपित महिला व उसके प्रेमी को गिर्रतार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस टीआई विवेक कनोडिया ने बताया महिला को देवास बुलाने के बाद उससे लगातार पूछताछ की। उसे देवास में ही रहने को कहा गया और नजर रखी गई। महिला ने बताया था कि उसके पास केवल उसके पति का ही मोबाइल है। शनिवार सुबह जब पिंकी के घर पहुंचे तो वहां से एक अन्य मोबाइल भी मिला। इस पर सख्ती की तो उसने बताया कि उसके अनवर नाम के व्यक्ति से प्रेमसंबंध है। इसके बाद आरोपित अनवर पिता बाबू शाह निवासी विशाल नगर को पकड़ा। दोनों ने बताया कि 28 अक्टूबर की रात उन्होंने सुनील की हत्या कर शव को नारंजीपुर स्थित अनवर के खेत पर गाड़ दिया था। मामले में जिस अयूब पर मृतक के माता-पिता ने शंका जाहिर की थी उसकी कोई भूमिका सामने नहीं आई।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में