पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे ग्राम पटलावदा, खेतो मे पहुंचकर किसानो की समस्याएं सुनी
देवास । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को विधानसभा के ग्राम पटलावदा में पहुंचे और किसानो के बीच पहुँचकर पाला वाली फसलो को खेत पर जाकर देखा। साथ ही महाराणा प्रताप चौराहा पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप चिंता न करें आपके हक की लड़ाई में लगा। पहले भी पाला पड़ते ही मैने आपके बीच पहुँचकर किसानों को मुआवजा दिया है। मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। कार्यक्रम का संचालन भारत सिंह पटलावदा ने कहा कि श्री चौहान ने देवास विधानसभा में बहुत सी सौगाते दी है चाहे वह 58 करोड़ का देवास विजयागंज मंडी सीमेंट कांक्रीट रोड हो या 5 करोड़ अकालिया में पुलिया स्वीकृति, कटी पालडेम आदि हो।
Comments
Post a Comment