मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रहे सिलाई सेंटरों को किया निरीक्षण
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा गठित जिला स्तरीय गणवेश समिति ने गत दिवस म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चल रहे 04 सिलाई सेण्टरों विकासखंड देवास के ग्राम सुनवानी महाकॉल, विकासखंड टोकखुर्द के ग्राम रनायर कला, विकासखंड सोनकच्छ के ग्राम अर्निया, विकासखंड बागली के ग्राम महुखेड़ा का निरीक्षण किया। उक्त सिलाई सेंटरों पर गणवेश सिलाई कार्य स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। सिलाई सेंटरों का जिला स्तरीय गणवेश समिति ने निरीक्षण कर कार्य का अवलोकन एवं गुणवत्ता परिक्षण कर सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी से 26/01/2019 तक वितरण हेतु समुचित गणवेश उपलब्ध करवाएं।
Comments
Post a Comment