लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया ध्वजारोहण

जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस



देवास जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गयाराष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गयास्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गईं तथा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। ___मुख्य अतिथि व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने विशेष रूप से सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा भी उनके साथ थे। परेड के निरीक्षण उपरांत मुख्य अतिथि व मंत्री श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर श्री जगदीश पाटिल के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट में एसएएफ 32वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्ड, एनसीसी की सीनियर व जूनियर विंग, रेडक्रास स्काउट तथा शौर्यादल ने भाग लिया। परेड उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाउंडरों से परिचय प्राप्त किया गया। मार्च पास्ट के उपरांत मुख्य अतिथि व मंत्री श्री वर्मा ने शांति के प्रतीक कपोतों व रंग बिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा। इस आनंदमयी पर्व पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस हर्ष पूर्ण मौके पर पूरे जोश एवं उमंग के साथ स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जेआर अकेडमी द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, सेनथॉम अकेडमी देवास द्वारा ट्रेफिक रूल, स्वच्छता अभियान, अनामय पब्लिक स्कूल द्वारा झांसी की रानी पर आधारित वीरता पूर्ण गीत एवं नृत्य तथा उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पंजाबी लोकनृत्य पर आधारित राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत देशभक्ति पूर्ण गीतों पर मनमोहक व भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी गई। इन शानदार प्रस्तुतियों पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से बच्चों खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झांकियों, उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन, मेधावी विद्यार्थियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं शासकीय सेवकों को पुरूस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके पालीवाल एवं अन्य न्यायाधीश गण, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाणडेय, पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा, अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत राजेश दीक्षित, मनोज राजानी के अलावा गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।


झांकियों में एनआरएलएम को मिला प्रथम मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा झांकियां बनाई गई। इनमें जिला शिक्षा केंद्र, कृषि, आदिम जाति कल्याण, आजीविका मिशन, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, वन विभाग, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकिया शामिल हैं। झांकियों में एनआरएलएम जिला पंचायत की झांकी को प्रथम, महिला एवं बाल विकास को द्वितीय, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को तृतीय पुरस्कार मिला।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !