लोक निर्माण मंत्री वर्मा ने देवास में मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान तथा एमआर टीकाकरण केंद्र का किया शुभारंभ
देवास नववर्ष नव संदेश-एम.आर. मुक्त मध्य प्रदेश के साथ ही मीजल्सज-रूबेला को जड़ से मिटाने के लिये पोलियो की तरह ही मीजल्सस रूबेला टीकाकरण अभियान 15 जनवरी 2019 से शासन द्वारा चलाया जा रहा है। मीजल्स रूबेला अभियान का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक देवास गायत्रीराजे पवार, महापौर नगर निगम देवास सुभाष शर्मा एवं मनोज राजानी जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, कर्मचारी, चिकित्स्क, नर्सिंग छात्राएं तथा हितग्राही बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री वर्मा द्वारा मीजल्स रूबेला अभियान को सफल बनाने हेतु उपस्थित जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, स्वास्थ्रू विभाग के चिकित्सनकों, कर्मचारियों तथा उपस्थित आम नागरिकों को शपथ दिलाई गई। अतिथिगणों द्वारा एम.आर. टीका कक्ष का शुभारंभ करते हुए बच्चों को लगाये जा रहे एम.आर. टीका का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मीजल्स रूबेला को प्रदेश व देश से जड़ से समाप्तम करने की दिशा में शासन चिंतित होकर इस अभियान बहुत अधिक गंभीरता से ले रही है। ये एक महत्व पूर्ण अभियान है जो शासन द्वारा संचालित किया जा रहा है में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी, महिला बाल विकास विभाग, आयुष विभाग व अन्य सहयोगी विभाग समर्पित भावना से कार्य करें ना कि इसे लगाएंगे पोछा ड्यूटी के रूप में लें। इस समन्वित प्रयास से ही इस अभियान में सफलता मिल पायेगी एवं तभी हम अपनी भावी पीढ़ी को सुरक्षित करते हुए मीजल्स रूबेला टीका मध्य प्रदेश व भारत को मुक्त कर पाएंगे। उन्होंने टीकाकरण कार्य में संलग्न सभी चिकित्सकों व अधिकारियों को समर्पण भाव से कार्य कर टीकाकरण कार्य को सफल बनाने के लिए कहा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने बताया कि अभियान हमारी भावी पीढ़ी को सुरक्षित तो करेगा ही मीजल्स, रूबैला बीमारी एवं उससे होने वाली जटिलता से भी प्रदेश व भारत मुक्तभ हो पाएगा। इसके लिये हमें इस कार्य को समाजसेवा के रूप में लेकर समर्पित भाव से करने की आवश्याकता है। जनप्रतिनिधि इसमें अपना पूर्ण सहयोग देंगे। मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. सरल ने बताया कि मीजल्सन एवं रूबेला खतरनाक एवं जानलेवा बीमारी है। मीजल्सी खुद इतना खतरनाक नहीं होती है जितना की इसके दुष्प रिणाम जैसे - अंधापन, मस्तिष्कय में सूजन, निमोनिया, डायरिया तथा इससे पीडित बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है एवं अधिकांश बच्चों की मृत्यु हो जाती है।
Comments
Post a Comment