कशमाला कायोगा में गोल्ड मिलने पर किया सम्मान


देवास। इंदौर के परमानंद इस्टीट्यूट ऑफ योगा एण्ड साईंस कॉलेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में कशमाला शेख ने 8 से 12 वर्ष की आयु वर्ग में 40 देशों के खिलाडियों को पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कशमाला की उपलब्धि पर दावल फिटनेस पाईंट पर संचालक खालिक शेख, खुमानसिंह बैस, हारिस गजधर, सलीम शेख, अशरफ गुलमोहर, शहजाद कौसर व खिलाडियों द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया गया। अशरफ गुलमोहर ने कशमाला को 500 रू का नकद पुरस्कार प्रदान किया। कशमाला 18 फरवरी को उज्जैन में होने जा रही राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम का संचालन सलीम शेख ने किया व आभार मलिक शेख ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में