जिले की विभिन्न शैक्षणिक समस्याओ को लेकर अभाविप ने उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी को दिया ज्ञापन


देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देवास प्रवास पर आए मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जीत पटवारी को विभिन्न शैक्षणिक समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपाजानकारी देते हुए नगर मंत्री सावन कौशल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले की विभिन्न शिक्षा संबंधित समस्या जैसे शासकीय पुष्पमाला राजे कन्या महाविद्यालय देवास को पी.जी बनाया जाए। जिले के अधिकांश महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित हो रहे है। अतः सभी महाविद्यालयो मे स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की जाए। शास. महाविद्यालय हाटपीपल्या मे बीकॉम एवं एमए विषय जनभागीदारी द्वारा संचालित किए जा रहे है, जिन्हे पारम्परिक कोर्स में शामिल किया जाए सोनकच्छ मे शास. राजाभाऊ महाँकाल महाविद्यालय की भवन बहुत ही जर्जर हो चुका है जो कि कभी गिर सकता है और बढ़ा हादसा होने की संभावना है, जिसको ध्यान में रखते हुए नवीन भवन का निर्माण कराया जाए। शा. विद्यालय भौंरासा मे कामर्स संकाय होने के कारण कई छात्र-छात्राओ को कॉमर्स की पढ़ाई हेतु देवास मे आना पढ़ता है। अतः शीघ्र ही विद्यालय मे मे छात्र अनुपात को देखते हुए कॉमर्स संकाय जल्द चालू किया जाए। देवास मे छात्र अनुपात को देखते हुए 2 हायर सेकेण्डरी स्कूल है जो कि छात्र संख्या के अनुपात से कम है। छात्र अनुपात को ध्यान में रखते हुए आलोट पायगा स्कूल को हा. से. किया जाए। उक्त मांग न माने पर अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग भोपाल की रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में