गुमशुदा युवती का पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस पर उतारा गुस्सा, रोड जाम किया, टायरों में लगाई आग


• बड़वानी शहर के देवीसिंह मार्ग स्थित एक युवती 12 दिन पहले घर से बिना बताए कही चली गई थी, जिसका अब तक कोई पता नहीं चला सका है। युवती के परिजनों ने 18 जनवरी को युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती का अब तक पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस पर गुस्सा निकला और सोमवार को देवीसिंह मार्ग पर करीब एक घंटे चक्काजाम किया। टायरों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा होता देख बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। टीआई राजेश यादव ने युवती को जल्द तलाशने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ और रोड से महिलाएं उठी। जानकारी के अनुसार 12 दिन पहले युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के विरोध में युवती के परिजनों ने विरोध जताते हुए सोमवार शाम करीब 3 बजे रोड पर हंगामा करना शुरू कर दियाइन्हें शांत करने पहुंची पुलिस के साथ ही धक्कामुक्की हुई। जैसे-तैसे परिजनों को शांत किया गया। मामला शांत होने के बाद महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गई। जो करीब एक घंटे बैठी रही। मामले की जानकारी लगते ही समाज के वरिष्ठ लोग पहुंचे और पुलिस ने अब तक क्या-क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी देने के बाद महिलाएं सड़क पर से उठी। घटना की जानकारी लगने के बाद तहसीलदार राजेश पाटीदार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में