एटीएम से चोरी करने घुसा बदमाश पकड़ाया, दहेज़ में आरोपित को सजा
एटीएम से चोरी करने घुसा बदमाश पकड़ाया • देवास पुलिस ने विकासनगर चौराहे पर लगे एक एटीएम से रुपए चुराने का प्रयास करते एक बदमाश को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार विकास नगर चौराहे पर पंजाब नेशनल बैंक का नल बैंक का एटीएम है। सोमवार रात एक बदमाश एटीएम में घुसा और सीसीटीवी कैमरा तोड़ना शुरु कर दिया। इसी दौरान बैंक को सूचना मिली कि कोई कैमरे तोड़ रहा है तो पुलिस को खबर की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम के अंदर घुसे युवक को पकड़ा। आरोपित का नाम आशु उफ यश शर्मा निवासी विकास नगर है। पुलिस ने मौके पर आरोपित की एक्टिवा भी जब्त की। औद्योगिक थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
------------------------------------------------------------------------------------------
आरोपित को 10 वर्ष का कारावास
ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर विवाहिता द्वारा आत्मत्या करने के मामले में विशेष न्यायालय एससीएसटी एक्ट ने आरोपित पति, सासससुर व देवर को 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है
Comments
Post a Comment