एटीएम के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग, एक ही बैंक होने से भीड़ का करना पड़ता है सामना
कांटाफोड़। कांटाफोड़ नगर में बैंक के नाम पर एक ही बैंक है बैंक आफ इंडिया। जिसमें हमेशा भीड़ रहती है और ना ही एटीएम है । पैसे के लिये हमेशा लोगों को भटकना पड़ता है। नागरिक बस स्टेंड कांटाफोड़ जिससे की होकर करीब 40 से 50 बसें अलग-अलग मार्गों पर प्रतिदिन गुजरती है जिसमें हजारों यात्री सफर करते हैं इन बसों का 5 से 10 मिनट बस स्टैंड पर स्टाफ रहता है ताकि यात्री अपने आवश्यक काम चाय नाश्ता एवं एटीएम से पैसे निकाल सके।ज्ञात हो कि बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कांटा फोड़ के द्वारा एटीएम की सुविधा आम नागरिकों के लिए की गई थी लेकिन अतिक्रमण के चलते दुकानें टूट गई और एटीएम हटा दिया गया 10 माह से यात्री बसों में आने जाने वाले असंख्य यात्री एटीएम का पूछकर मायूस,होकर लौट जाते हैं सोचनीय विषय यह है कि बस स्टैंड पर अधिक मात्रा में आवागमन होने के साथ ही नर्मदा परिक्रमा की गाड़िया भी इसी मार्ग से होकर निकलती है नगर का मुख्य बस स्टेंड होने से परिक्रमा में आये यात्री प्रतिदिन ठहरकर कर अपनी आवश्यकता की सामग्री खरीदते है, एटीएम जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्राहकों को मिलना चाहिए मुख्य मार्ग पर कहीं भी एटीएम लगाना चाहिए ताकि बाहर से आए नागरिकों को आवश्यकतानुसार रुपए निकाल कर अपनी दैनिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए बैंक में लाइन लगने से बच सके बाहर से आए टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर यात्रियों को एटीएम नहीं होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अभी तक 10 माह बीत जाने तक भी नागरिकों के लिए एटीएम की व्यवस्था बस स्टैंड पर नहीं की गई इससे व्यापारी एवं आम नागरिकों में रोष व्याप्त है और उन्हें बैंक में लाइन में लगकर रुपए निकालना पढ़ता हैं जिससे आम नागरिको का किमती समय लाइन में ही पूरा हो जाता है
Comments
Post a Comment