चोरी की नियत से एटीएम में कर रहा था तोड़फोड़, 10 मिनट में पकड़ाया बदमाश

खंडवा। रामेश्वर रोड स्थित एसबीआई के एटीएम में सोमवार- मंगलवार की रात 3.30 बजे नकाबपोश बदमाश तोड़फोड़ कर रहा था। लोहे की रॉड और फाटक की आवाज सुन पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता रविंद्र झंवर और उनके भतीजे परख की नींद खुल गई। दोनों ने बदमाश को सीधे न पकड़ते हुए पहले गैलरी से उसकी हरकत को देखा और डायल 100 को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही 10 मिनट में डायल 100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले बदमाश को पुलिस के पहुंचने की आहट हो गई तो वह मौके से भाग गया। जवानों ने उसे रामेश्वर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पकड़ा और एटीएम के पास लेकर आए। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वकील और उनके परिजन भी नीचे उतर गए। एटीएम का ताला टूटा हुआ पड़ा था। एक थैली में कुछ कागज पड़े हुए थे। पुलिस ने संदेही युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमरसिंह बामने निवासी ___पथरोटा इटारसी बताते हुए कहा कि मैं तो यहां ऐसे ही बैठ गया था। इसके बाद पुलिस सख्ती दिखाने लगी तो संदेही युवक पागलों की तरह एक्टिंग करने लगा। संदेही युवक को मोघट पुलिस ने हिरासत में लिया हैमोघट टीआई मोहनसिंह सिंगोरे ने बताया एटीएम का ताला टूटा है, और जो भी नुकसान हुआ हैवह इंजीनियर सही बता पाएंगे। उन्हीं की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। अधिवक्ता रविंद्र झंवर ने बताया जिस एटीएम में संदेही चोरी की नियत से घुसा था उसमें चौकीदार नहीं है। मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइट भी एक सप्ताह से बंद पड़ी है। एटीएम के पास अंधेरा होने का फायदा बदमाश को मिला। अगर आवाज नहीं आती तो बदमाश एटीएम तोड़ देता।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में