छात्रों के गणवेश के कपड़ों की गुणवत्ता की समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश

प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न



देवास जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री  सज्जनसिंह वर्मा, विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक देवास गायत्रराजे पवार, खातेगांव आशीष शर्मा, विधायक बागली पहाड़सिंह कन्नौजे, महापौर सुभाष शर्मा, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के अलावा जिला योजना समिति के अन्य सदस्यगण व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। प्रभारी मंत्री पटवारी ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि योजना में ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिले। उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी की या पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री पटवारी ने बैंकों को किसानों की सूचियां हिन्दी में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसानों की सूचियों का वाचन ग्राम सभाओं में किया जाए तथा जो किसान छूट गए हों उनसे निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरवाया जाए तथा 22 फरवरी से किसानों के खातों में राशि पहुंचाना सुनिश्चित किया जावे। ओला-पाला से फसलों को हुई क्षति को गंभीरता से लेते हुए फसल का सर्वे कराने तथा बीमा दिलवाने हेतु प्रकरण बीमा कंपनी को भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कौशल उन्नयन घटक की योजनाओं आरसेटी, रोजगार मेला, दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना तथा प्रशिक्षण सह नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इस दौरान बच्चों के गणवेश के कपड़ों की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई ।प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने गणवेश के कपड़ों की जांच समिति गठित कर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत सिंह तंवर को भी रखने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि गणवेश की सिलाई का कार्य आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। अब तक जिले में 70 हजार गणवेश तैयार हो चुकी है। जबकि जिले में कुल 01 लाख 40 हजार गणवेश तैयार किया जाना है। बैठक में सूक्ष्म एवं लघु उद्यम परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बताया गया कि वर्ष 2018-19 में 3 हजार 840 इकाई पंजीकृत की गई।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में