अगर वेटी ही नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे, इसलिए भ्रूण हत्या नहीं होने दें
बड़वानी। शहर के लखन नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आंगनवाड़ी के बालिकाओं के साथ आदर्श महिला मंडल स्कूल की बालिकाएं शामिल हुई। बालिकाओं की माताओं को अभियान की जानकारी देकर उनकी पूरी पढ़ाई करवाने की बात कही गई। आंगनवाड़ी परिसर से कॉलोनी में विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार के निर्देश पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें किशोरी बालिकाओं एवं अधिकारी दुर्गा गुप्ता ने महिलाओं से कहा बेटियों को अवश्य शिक्षित करें। जिससे उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। बेटा तो एक ही परिवार का सहारा होता है लेकिन बेटी दो घरों को संवारती है। मायके में माता-पिता और भाई- बहनों का सहारा होती है। ससुराल में सांस-ससुर और पति का सहारा बनती है। बेटी दोनों घरों की शान बनती है। भ्रूण हत्या कहीं पर भी ही पर भी नहीं होने दें। अगर बेटी को मार देंगे तो बहू कहां से लाएंगे। गर्भपात का कोई मामला सामने आए तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को तुरंत इसकी सूचना दें। बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। जिससे की वह परिवार के साथ देश का नाम रोशन कर सके। इस दौरान आंगनवाड़ी से कॉलोनी में जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें बालिकाओं ने नारे भी लगाए। अंत में आंगनवाड़ी परिसर में मानव श्रृंखला भी बनाई गई। 24 जनवरी को होने वाले किशोरी बालिका दिवस को लेकर भी चर्चा की गई। अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्रों में भी कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान आयोजित की गई। इस दौरान पर्यवेक्षक जश्मा सैनी, सुषमा अवाया, शशिकला मालवीय, रेनू जमरे सहित कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment