3 गिलास में भरा था जहर, मां-बेटे रोए तो बच गया मुखिया
खंडवा। पंजाब कॉलोनी में कर्ज से परेशान मां-बेटे ने जहर पी लियाप्रारंभिक पुलिस जांच में आत्महत्या के ये कारण सामने आए हैं। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैपंजाब कॉलोनी में मां-बेटे के साथ परिवार के मुखिया ने भी मरने की तैयारी की थी, लेकिन उसके जहर से भरा गिलास उठाते ही मां-बेटे रो पड़े। परिवार के मुखिया बाथरूम में चले गए और इसी बीच मां-बेटे ने जहर पी लिया। जसवाड़ी रोड की पंजाब कॉलोनी में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया। फुटवेयर व्यवसायी की पत्नी और बेटे ने सोमवार को जहर पी कर जान दे दी। दोनों ने दोपहर में घर के अंदर जहर पीया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों की मौत हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के पंजाब कॉलोनी की है। प्रारंभिक जांच में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामला जांच में लिया गया। सोमवार दोपहर पंजाब कॉलोनी में फटवेयर व्यवसायी कमलजीत सिंह कौर की पत्नी और बेटे के जहर पी लेने की घटना से हड़कंप मच गया। दोपहर में घर पर कमलजीत सिंह अपनी पत्नी अरविंदर कौर सचदेव (45) और पुत्र जगप्रीतसिंह कौर सचदेव (20) के साथ थे। दोनों के साथ कुछ देर बैठने के बाद वे बाथरूम चले गए। बाथरूम से आने के बाद जब वे कमरे में पहुंचे तो पत्नी व पुत्र को फर्श पर पड़ा देखकर उनके होश उड़ गए। दोनों के पास ही जहर की बोतल पड़ी हुई मिली। उन्होंने आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा। लोगों की मदद से मां-बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई और एएसआई नाना पाटीदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जहर की बोतल जब्त की है। टीआई बीएल मंडलोई ने बताया कि कमलजीतसिंह कौर की बॉम्बे बाजार में फटवेयर की दुकान है। उनकी पत्नी अरविंदर कौर सचदेव और पुत्र जगप्रीतसिंह कौर ने घर पर जहर पीया है। मका बताया जाता है कि घर के अंदर तीनों ने तीन गिलास में जहर मिलाया था। कमलजीत ने पहले गिलास उठाया लेकिन पास बैठा बेटा और पत्नी रो दिए। इसके बाद उन्होंने गिलास को नीचे रख दिया। वे दोनों के पास से उठकर बाथरूम चले गए। इस बीच मां-बेटे ने जहर भरा गिलास गटक लिया। सबसे पहले अस्पताल में अरविंदर कौर सचदेव की मौत हो गई। इसके कुछ देर बाद बेटे जगप्रीतसिंह ने भी दम तोड़ दिया। वहीं व्यवसायी कमलजीत सिंह द्वारा सूदखोरों से कर्ज लेने की बात सामने आ रही है।
Comments
Post a Comment