20 हजार से ज्यादा किसानों के खाते आधार से लिंक नहीं
खरगोन। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर किसानों की मुश्किलें दूर होने के बजाय उल्टे बढ़ रही हैजिन किसानों के खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं है उनको बैंक से आधार केंद्र तक के चक्कर काटना पड़ रहे हैंकिसानों के नाम सोसायटियों में अलग है तो आधार कार्ड में अलगखाते व आधार कार्ड में नाम अलग- अलग होने से किसान प्रक्रिया पूरी करने में जूझ रहे हैं। ऑनलाइन के बाद 5 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन सोसायटी, बैंक या स्थानीय निकाय में जमा करना जरूरी हैप्रक्रिया पूरी न होने पर ऋण माफी योजना का लाभ मिलने में संदेह है। जिले में योजना में 1.81 लाख से ज्यादा किसानों ने हरे, सफेद और गुलाबी आवेदन जमा किए हैं। इसमें 20 हजार से ज्यादा आवेदनों का आधार लिंकअप नहीं है। ऐसे किसान कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। किसानों ने कहा कि ऋण माफी योजना में कई परेशानी आ रही है। ऐसे में लगता है कि लाभ मिलेगा या नहीं। सोमवार को कई किसान पंजाब नेशनल बैंक, डीडीए कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने समस्याएं रखी। इसके बाद किसान विधायक रवि जोशी से मिले। विधायक ने अफसरों से चर्चाकर तीन दिन का आश्वासन दिया है। विधायक ने कहा कि तकनीकी परेशानी हो रही है। किसानों को लाभ दिलाएंगे। किसानों के खाते में 22 फरवरी से राशि आना शुरू हो जाएगी।
Comments
Post a Comment