स्वच्छ अभियान अंतर्गत निगम आयुक्त ने किया वार्डो का दौरा


• देवास स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री विषालसिंह चौहान द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के 45 वार्डो में विषेष स्वच्छता दल जिसमें वार्ड प्रभारी दरोगा, सहायक, संपत्तिकर एवं जलकर की टीम गठित कर 45 वार्डों में ही सुबह 7.00 बजे से लेकर 11.00 बजे तक एवं दोपहर 3.00 बजे से 5.00 बजे तक शहर के सभी वार्डो में विषेष स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी कढी में आज निगम आयुक्त अल्पa सुबह 6.00 बजे वार्डो का दौरा किया गया जिसमें विषेष रूप से वार्ड क्र.22, 23, 24 में निगम आयुक्त ने उक्त वार्ड की कालोनीयों में मोटर सायकल पर बैठकर उक्त वार्डो की सभी कालोनीयों जवाहर नगर, आनंद ऋषि नगर, अमृत नगर, लक्ष्मण नगर, कालानी बाग, हटेसिंह गोयल कालोनी, गायत्री विहार कालोनी, महावीर नगर, मुख्य मार्ग ए.बी.रोड , रामनगर, तिलक नगर, का स्वच्छता संबंधी निरीक्षण किया गया विषेष रूप से निगम आयुक्त के साथ उक्त वार्ड के गठित की सेंधव की दल भी मोटर सायकल एक्टिवा पर उक्त वार्डो का निरीक्षण आयुक्त महोदय को करा रहे थे। आयुक्त महोदय द्वारा उक्त वार्ड में निरीक्षण के दौरान सेग्रीगेषन, नालीयों की सफाई, खाली पड़े भूखण्डों की सफाई, रोडों पर पड़ा सीएनडी वेस्ट आदि हटाये जाने बाबत निर्देष दिये गये एवं पार्को की प्रशंसा वार्डो कम्पोस्टिंग का निरीक्षण किया गया। कालोनीयों में कुछ जगह लोगों द्वारा मुख्य मार्गों पर जैसे कालानी बाग पर संस्कार हास्पिटल के सामने किये गये अस्थायी अतिक्रमण को भी हटवाया गया एवं कालानी बाग एवं गायत्री विहार में वहाँ के कुछ लोगों द्वारा सुखे कचरे को गाडी में न डालते हुये जलाया जा रहा था। मोटर सायकल रोककर उनका समझाईष दी जाकर चालान बनाने के निर्देष स्पेक्टर का दिये गये। इसी प्रकार कालोनीवासियों द्वारा रोडों पर काफी मात्रा में पानी के द्वारा अपने घरों एवं गाडियों को धोकर जो कीचड किया जा रहा है उनके भी चालान बनाने के निर्देष स्पेक्टर को दिये गये। आयुक्त महोदय के साथ टीम में गठित वार्ड क्र.22 की प्रभारी इन्दुप्रभा भारती, वार्ड क्र.23 के वार्ड प्रभारी रंजीतसिंह, वार्ड क्र.24 के वार्ड प्रभारी हरेन्द्रसिंह स्पेक्टर अनिल खरे , सहायक नारायण शर्मा, वार्ड दरोगा लालचंद डागर, प्रवीण खरे, कैलाष सोलंकी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में