पुलिया बने एक वर्ष भी नही हुआ कि धसने लगी, ट्रक का पिछला टायर फंसा, बड़ा हादसा टला


देवास प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत ग्राम लोहारी से पुवालड़ा सडक निर्माण सन 2017 में किया गया, सडक मार्ग के बीच में लोहारी में एक पुलिया बनाई गई। जिसका अभी तक लोकार्पण भी नही हुआ। ग्राम पंचायत लोहारी के सरपंच संगीता गेंदालाल मुकाती ने बताया कि पुलिया बने हुए डेढ़ वर्ष भी नही हुआ है और अभी भी पुलिया का मरम्मत कार्य प्रगति पर है। अधिकारी व ठेकेदारी की मिलीभगत के कारण पुलिया का निर्माण तो किया गया, लेकिन पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे पुलिया अभी से ही धसने लग गई है। श्री मुकाती ने बताया कि गुरूवार को प्रातरू 9 बजे एक ट्रक खली लेकर ग्राम लोहारी से पुवालड़ा जा रहा था, लेकिन पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक का पिछला टायर टूटी पुलिया में धस गया, जिससे ट्रक पलटते-पलटते बच गया, नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। श्री मुकाती ने उच्च अधिकारी से मांग की है कि सडक व पुलिया निर्माण करने वाले अधिकारी व ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही कर पुलिया का पक्का निर्माण करवाया जाए, नही तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...