चार लापता बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंपा, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

परिवारवालों से नाराज होकर इंदौर चले गए थे बच्चे


खातेगांव। ग्राम बेड़ी से लापता हुए चार बच्चों को पुलिस ने इंदौर के पालदा बस स्टैंड से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की तहकीकात कर रहे एसआई अतुलसिंह भदौरिया ने बताया फरियादी सोनू पिता हजारीलाल कोरकू उम्र 40 ने गुरुवार शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बहन शांति उम्र 16, बेटी मोनिका नौ साल, बेटा आकाश छह साल व उसके जीजा राजकुमार की लड़की मुस्कान 10 साल गुरुवार सुबह से लापता है। सोनू ने बताया कि वह ग्राम बेड़ी में हाली का काम करता है। उसकी दो बेटी व दो लड़के हैं। उसकी छोटी बहन शान्ति व बेटी मोनिका, बेटा आकाश गांव के सरकारी स्कूल में पड़ने जाते हैं। बच्चे कभी-कभी गांव में ही बने मकान में रुक जाते है। उसका जीजा राजकुमार भी रहता है। गुरुवार को जीजा राजकुमार ने फोन कर बताया कि चारों बच्चे स्कूल जाने के बाद घर नहीं आए। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत शांति के फोन नंबर पर फोन लगाए, परंतु कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया गया। नंबर की लोकेशन इंदौर के आनंदनगर में होने पर रात 10 बजे टीआई सज्जनसिंह मुकाती ने एसआई अतुलसिंह भदोरिया, केएल राठौर, राहुल आर्य व चिरोंजीलाल को इंदौर के लिए म की रवाना किया। टीम को मोबाइल फोन की लोकेशन पालदा की मिली। पुलिस ने रातभर बच्चों को पालदा के आसपास तलाश किया। सुबह फिर फोन किया तो छोटे बच्चे आकाश ने फोन रिसिव किया। पुलिस को बच्चे ने बस स्टैंड पर होना बताया। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को खातेगांव लेकर पहुंची। एसआई भदौरिया ने बताया प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि बच्चे परिवार वालों से नाराज होकर चले गए थे। सुबह वापस घर आने के लिए बस स्टैंड पर बैठे थे। मामला संदेहास्पद है इसलिए मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में